74 हजार मौतें: पाकिस्तान में तब्लीगी जमात के 20 हजार लोगों को अलग किया गया; द. कोरिया में 46 हजार से ज्यादा सेल्फ क्वारैंटाइन

 दुनियाभर में कोरोनावायरस से 13 लाख 48 हजार 430 लोग संक्रमित हैं। इससे 74 हजार 795 की मौत हो चुकी है। दो लाख 86 हजार 567 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इटली (16,523) और स्पेन (13,341) के बाद अमेरिका में भी मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई है। पाकिस्तान ने इस्लामिक मिशनरी आंदोलन, तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित सभा में शामिल होने वाले 20 हजार लोगों को लाहौर में क्वारैंटाइन किया गया है। पाकिस्तान में अब तक तीन हजार 918 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 55 लोगों की मौत हो चुकी है।


ब्रिटेन: पीएम बोरिस जॉनसन ऑक्सीजन सपोर्ट पर


बीबीसी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री माइकल गोवे ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है। वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में चल रहा है। देश के बेहतरीन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है। जॉनसन की सोमवार को स्थिति खराब होने के बाद इंटेसिंव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। उनकी गैर-मौजूदगी में उनका कार्यभार विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब संभाल रहे हैं। डोमिनिक ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। ब्रिटेन में सोमवार को तीन हजार 802 नए मामले और 439 नई मौतें दर्ज की गई। उधर, कोरोना से संक्रमित भारतीय मूल के कार्डियक सर्जन की ब्रिटेन के एक अस्पताल में मौत हो गई। जितेंद्र कुमार राठौड़ वेल्स यूनिवर्सिटी के कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी में एसोसिएट थे। नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने उन्हें बेहतरीन सर्जन बताया था।



ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब मिटिंग के लिए डाउनिंग स्ट्रीट जाते। बोरिस जॉनसन के आईसीयू में भर्ती होने के बाद डोमिनित उनका कामकाज देख रहे।


मोदी ने जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना की









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




 

Hang in there, Prime Minister @BorisJohnson! Hope to see you out of hospital and in perfect health very soon.







 


15.9 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




ट्रम्प ने व्हाइट हाउस टॉस्क फोर्स वार्ता में कहा, “मैं अपने अच्छे दोस्त और अमेरिका के मित्र बोरिस जॉनसन को शुभकामनाएं भेजता हूं। मैं उनके आईसीयू में भर्ती होने की खबर सुनकर दुखी हूं। ” उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकी जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वे बेहद मजबूत, दृढ़ निश्चयी और आसानी से हार नहीं मानने वाले इंसान हैं।









The White House
 

@WhiteHouse



 




 

President @realDonaldTrump expressed America's well wishes to Prime Minister Boris Johnson for a speedy recovery.








 


एम्बेडेड वीडियो










 


12.9 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना की है।


भारत के पड़ोसी देशों का हाल



  • पाकिस्तान में अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि तब्लीगी जमाते के लोग देश में संक्रमण फैला सकते हैं। मंगलवार तक देश में संक्रमण के 3,864 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया। इस्लामाबाद में कोरोना से पहली मौत हुई है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 1918 लोग संक्रमित हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • बांग्लादेश में सोमवार को चार लोगों की मौत के बाद मस्जिदों में जाने पर रोक लगा दी गई है। यहां अब तक संक्रमण के 123 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • श्रीलंका में अब तक कोरोना के 150 मरीज मिल चुके हैं। श्रीलंका में कोरोनो के खिलाफ उठाए गए कड़े कदम सिनहाला और तमिल नव वर्ष के बाद तक जारी रहने की संभावना है। देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू रहने की संभावना है। इससे पहले 17 मार्च से 24 मार्च तक लॉकडाउन किया गया था।

  • नेपाल सरकार ने सोमवार को देश में जारी लॉकडाउन को आठ दिन और बढ़ा दिया है। अब यहां 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यहां अब तक 9 केस सामने आए हैं। इनमें एक युवक ठीक भी हो गया है। लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। नेपाल में कोरोनोवायरस दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने शुरू में 24 मार्च को एक सप्ताह के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी। 29 मार्च को इसे 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था।

  • इंडियन इंफर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, चीन ने भारत को एक लाख 70 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण (पीपीई) दिए हैं। इसका इस्तेमाल मेडिकल वर्कर करते हैं। भारत सरकार ने सिंगापुर से भी 80 लाख पीपीई मंगवाने का ऑर्डर दिया है। उधर, चीन के कंपनी से भी 60 लाख पीपीई मंगवाने की बात चल रही है।



नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे अमेरिकी नागरिक अपने देश लौटते। सरकार ने यहां 15 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।


अमेरिका: 10 हजार से ज्यादा मौतें


अमेरिका में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,150 लोगों की जान गई है। इटली और स्पेन के बाद अमेरिका में मौतों का आंकड़ा दस हजार से ज्यादा हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क में शटडाउन 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। न्यूयॉर्क स्टेट में पांच हजार मौतें हुई हैं। इनमें आधा से ज्यादा केवल न्यूयॉर्क सिटी में है। वहीं, राज्य में एक लाख 20 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




  • अमेरिका ने एशियाई देश में फंसे अपने 29 हजार नागरिकों को 13 विशेष विमानों से अपने देश बुला लिया है। ये नागरिक साउथ एंड सेंट्रल एशियाई देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में फंसे हुए थे। अकेले भारत में ही 1300 अमेरिकी नागरिक थे।

  • अमेरिका ने कोरोना से निपटने के लिए देश में 40 हजार सैनिकों को तैनात किया है। इनमें से चार हजार मेडिकल सेवा से जुड़े सैन्यकर्मी हैं। सेना के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने बताया- इनमें इंजीनियरिंग सर्विस के 15 हजार सैनिकों को दूसरे कामों में मदद के लिए लगाया गया है। सेना ने संक्रमितों की जांच और इलाज के लिए 18 राज्यों में 22 फील्ड हॉस्पिटल बनाए हैं।

  • ट्रम्प ने कोरोना के रोकथाम के लिए दवा कंपनी और बायो-टेक कंपनियों के प्रमुखों से बातचीत की। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशाम ने सोमवार को कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में राष्ट्रपति ने दवा कंपनी और बायो-टेक कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों से चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई।

  • राष्ट्रपति ट्रम्प सोमवार को कहा कि अगर भारत मलेरिया का दवा नहीं भेजता है तो हम भी बदले की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि घरेलू जरूरतें पूरी होने के बाद स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर एक्सपोर्ट किया जाएगा।

  • कैलिफोर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसोम ने कहा, “आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 14,336 मामले सामने आए हैं जबकि इससे 343 लोगों की मौत हुई है।”

  • लॉस एंजेलिस के सभी नागरिक कोरोनावायरस के टेस्टिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • अमेरिका के लुसियाना राज्य में कोरोना के 1857 नए मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही इससे 35 लोगों की मौत हुई है। गर्वनर जॉन बेल एडवर्ड ने बताया कि लुसियाना में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14,867 हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 512 पहुंच गई है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

  • अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर पेट्रोल (सीबीपी) ने सोमवार को 160 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। सबसे ज्यादा मामले न्यूयार्क से आए हैं। यहां इनकी संख्या 59 है जबकि टेक्सास से 19 और कैलिफोर्निया से 16 मामले सामने आए हैं।




न्यूयॉर्क के हरलिम हॉस्पिटल सेंटर के बाहर सुरक्षा उपकरणों की मांग के लिए प्रदर्शन करती नर्स।



न्यूजीलैंड: 25 मार्च से लॉकडाउन


न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर खुद को मूर्ख कहा। क्लार्क ने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान ड्राइव कर 20 किलोमीटर दूर अपने परिवार के साथ बीच (समुद्र का किनारा) पर गए थे। इसके बाद उन्होंने पीएम जेसिंडा अर्डर्न के सामने इस्तीफे का प्रस्ताव रखा। लेकिन, कोरोना के संकट को देखते हुए उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले रविवार को स्कॉटलैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान अपने दूसरे घर जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है।


इटली: 24 घंटे में 636 की जान गई


इटली में सोमवार को 636 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 3,599 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मौतें 16 हजार 523 और कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 32 हजार 547 हो गया है।



इटली की राजधानी रोम में एक मरीज को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।


फ्रांस: 833 नई मौतें
फ्रांस में सोमवार को 833 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक आठ हजार 911 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 98,010 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओलिविर विरैन ने कहा कि अभी हम इस महामारी के अंत तक नहीं पहुंचे हैं। फ्रांस 17 मार्च से पूरी तरह लॉकडाउन है। सभी गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित हैं। लोग बिना अनुमति के घर से नहीं निकल सकते। 27 मार्च को स्टे-एट-होम ऑर्डर 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। इस हफ्ते प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलीप ने कहा कि स्टे-एट-होम ऑर्डर को और बढ़ाया जा सकता है।



फ्रांस: पेरिस के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीज। देश में अब तक करीब 9 हजार लोगों की जान जा चुकी है।


जापान: मंगलवार शाम तक आपातकाल की घोषणा हो सकती है


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार शाम को देश में आपातकाल घोषित कर सकते हैं। देश के कई इलाकों में कोरोनोवायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। यहां अब तक संक्रमण का तीन हजार 906 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 92 लोगों की मौत हो चुकी है।



जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे टोक्यो में अपने सरकारी आवास पर सरकार और सत्तारूढ़ दलों के बीच बैठक में शामिल हुए।


स्पेन: लगातार चौथे दिन मौतों की संख्या में कमी


स्पेन में सोमवार को कोरोनोवायरस से 24 घंटों में 637 मौतें हुईं। लगातार चौथे दिन मौतों की संख्या में गिरावट नजर आई। पिछले दो हफ्तों में यह सबसे कम संख्या थी। देश में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन है। यहां अब तक 13 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि एक लाख 36 हजार लोग संक्रमित हैं।


सिंगापुर: लॉकडाउन 4 मई तक बढ़ा


सिंगापुर में अब तक 1,375 संक्रमित मिले हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को यहां की ज्यादातर सड़कें सुनी नजर आईं। यहां पर चार मई तक लॉकडाउन हैं। जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सभी लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है। बैंक खुले हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति है, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं दी जा रही, वे सिर्फ टेकअवे या होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।



सिंगापुर: देश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सरकार ने चार मई तक लॉकडाउन लगाया है।


चीन: सोमवार को संक्रमण के 32 नए मामले


चीन में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। एएफपी के मुताबिक, सोमवार को जनवरी से पहली बार संक्रमण से चीन में किसी की जान नहीं गई। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की कि चीन में सोमवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए। इनमें सभी देश के बाहर के नागरिक थे। यहां अब तक तीन हजार 331 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 81 हजार 740 लोग संक्रमित हैं। वुहान में आठ अप्रैल से परिवहन सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।



चीन की राजधानी बीजिंग में मास्क पहनकर घूमते लोग। देश में सोमवार को एक भी मौत नहीं हुई है।


ईरान: 2,600 कैदी अपने देश वापस जाने के लिए तैयार


ईरान के उप कानून मंत्री महमूद अब्बासी ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए कुछ देशों के साथ कैदियों की अदला-बदली पर बात हो रही है। विदेश मंत्रालय और इंटरपोल के जरिए इस दिशा में पहल की गई है। इसके कुछ सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। फिलहाल 2,600 कैदी अपने देश वापस जाने के लिए तैयार हैं। कुछ मध्य एशियाई देशों ने अपने कैदियों से हमारे कैदियों को बदलने पर सहमति दी है। संक्रमण को देखते हुए देश में पहले ही 1 लाख कैदियों को बेल पर रिहा जा चुका है।



ईरान: तेहरान में मास्क पहनकर काम करती महिलाएं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अप्रैल में कुछ आर्थिक गतिविधियों शुरू की जा सकती हैं।


इजराइल: नेतन्याहू, पुतिन ने महामारी के खिलाफ सहयोग के लिए सहमति जताई


कोरोना के खिलाफ सोमवार को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद में सहयोग करने को लेकर उनके और पुतिन के बीच सहमति बनी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजराइल कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए जरूरी टेस्टिंग किट और रेस्पिरेटर की कमी से जूझ रहा है। नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जाकी कर कहा, "दोनों देशों के नागरिक स्वदेश लौट सकें इसको लेकर भी रूस और इजराइल के बीच मूवमेंट को सक्षम बनाने को लेकर भी सहमति बनी। फिलहाल इजराइल में लॉकडाउन लागू है। यहां अब तक आठ हजार 904 लोग संक्रमित हैं, जबकि 57 लोगों की मौत हो चुकी है।



  • कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूके ने घोषणा की है कि देश में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। इससे पहले देश में 25 मार्च से 13 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था।

  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने नागरिकों से कहा है कि वे ईस्टर तक अपने घरों में ही रहें। देश में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 5,844 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 44 मौतें हुई हैं।

  • हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉस’ के अभिनेता ली फीयरो की कोरोना से मौत हो गई। वे 91 साल की थीं।


धर्म के आधार पर कोरोना के मरीजों का वर्गीकरण न करें : डब्ल्यूएचओ


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धर्म या नस्ल के नाम पर कोरोना के मरीजों का वर्गीकरण न करने की हिदायत दी है। संगठन के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माईकल रेयान ने कहा, “कोई कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। कोरोना के मरीजों का नस्ल, धर्म या मत के आधार पर वर्गीकरण नहीं किया जाना चाहिए।” एक भारतीय संवाददाता द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बहुतायत में कोरोना फैलने संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही। रेयान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ इस्लामी और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ संपर्क में है और धार्मिक आयोजन टालने के लिए उनसे चर्चा कर रहा है।


कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश







































































देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका3,67,004     10,87119,671
स्पेन1,36,675  13,34140,437
इटली 1,32,547       16,52322,837
जर्मनी 1,03,3751,81028,700
फ्रांस98,010 8,91117,250 
चीन 81,740   3,33177,167
ईरान 60,500   3,739   24,236
ब्रिटेन51,608      5,373 135
तुर्की 30,217    649 1,326
स्विट्जरलैंड21,657       7658,056Coronavirus: Indian airlines cancel international routes ...